BJP's alliance problems seemed to be mounting by the day as another NDA constituent LJP, led by mercurial Ram Vilas Paswan, has now said that things have not worked out yet in Bihar and this damage to the alliance."We have discussed the seat-sharing issue with BJP leaders many times but failed to reach an agreement.
#LokSabhaElections2019 #RamVilasPaswan #PMModi
बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बनती नहीं दिख रही है। सीट बंटवारे पर आपसी खींचतान के बीच उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी पहले ही गठबंधन से अलग हो चुकी है। अब राम विलास पासवास की एलजेपी ने भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताते हुए बीजेपी को चेतावनी दी है। देखें वीडियो